Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

नकलविहीन कराएं बीएड परीक्षा: मुख्य सचिव


नकलविहीन कराएं बीएड परीक्षा: मुख्य सचिव

लखनऊ:-मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि 15 जून को प्रस्तावित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। इसके लिए सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाए। बीएड परीक्षा में 4,72,882 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि 1108 केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो और सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील होने चाहिए। मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस जिले में नोडल विश्ववविद्यालय उपलब्ध हैं, वहां के नोडल अधिकारी भी ट्रेजरी में गोपनीय साम्रगी के खोले जाने, जमा किये जाने के समय ट्रेजरी में उपस्थित रहेंगे। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।


Exit mobile version