Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Income Tax Return: पांच करोड़ से ज्यादा आइटीआर दाखिल हुए, आज अंतिम दिन


पांच करोड़ से ज्यादा आइटीआर दाखिल हुए, आज अंतिम दिन

नई दिल्ली:-आयकर रिटर्न (आइटीआर) जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई यानी आज है आयकर विभाग ने सभी करदाताओं से आग्रह किया है कि वह अंतिम तारीख खत्म होने से पहले अपना आइटीआर फाइल कर दें ।

आयकर विभाग ने मूल्यांकन वर्ष 2022-23 के लिए शनिवार शाम तक पांच करोड़ से ज्यादा आइटीआर जमा हो चुके थे । 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ आइटीआर जमा हुए थे । आधिकारियों के मुताबिक , वित्त मंत्रालय और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीडीटी ) आइटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों का एक ‘ वार रूम ‘ बनाया गया है जो ई – फाइलिंग पोर्टल के साथ काम कर रहा है । इसके अलावा सीबीडीटी की इंटरनेट मीडिया टीम करदाताओं के आइटीआर फाइलिंग से जुड़े सवालों के 24 घंटे जवाब दे रही है ।

आइटीआर फाइलिंग की समय सीमा बढ़ाने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि अभी फाइलिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने पर ध्यान दिया जा रहा है । फिलहाल समयसीमा बढ़ाने पर कोई विचार नहीं हो रहा है । अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई तक फाइल 4.05 करोड़ आइटीआर में से 3.09 करोड़ का करदाताओं ने सत्यापन कर दिया है ।


Exit mobile version