Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कैशलेस इलाज में शामिल हो ओपीडी की सुविधा: कर्मचारी संघ


कैशलेस इलाज में शामिल हो ओपीडी की सुविधा: कर्मचारी संघ

गोरखपुर:- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आपात आवश्यक बैठक सोमवार को सिंचाई विभाग परिसर में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कैशलेस इलाज कार्ड में ओपीडी की भी व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा सरकार सातवें वेतन आयोग की खामियों को दूर कर लंबित सहमत मांगों को भी यथाशीघ्र पूरा करें, व्यवस्थापिका कार्यपालिका और न्यायपालिका में एक राष्ट्र एक पेंशन की व्यवस्था बनाई जाए।

उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करे, क्योंकि एलआईसी में आईपीओ के आने से एनपीएस में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कर्मचारी सदमे में हैं। बैठक में अनिल किशोर पांडे, बृजेश द्विवेदी, लालचंद गुप्ता, संतोष कुमार, मनोज पांडेय, अरूण द्रिवेदी, सूर्यवेद यादव, ओंकार नाथ राय,अजय सोनकर उदय प्रताप सिंह अनूप कुमार, डॉ. एसके विश्वकर्मा,वरुण बैरागी, राजेश सिंह, जयराम गुप्ता शब्बीर अली, इजहार अली, रामधनी पासवान, निसार अहमद,अरविंद सिंह, अजय सिंह, विजय शर्मा, विनीता सिंह, शीला पांडेय, दिलीप मिश्रा और सन्तोष गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Exit mobile version