कक्षा दस से नीचे के गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति में इजाफा

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

कक्षा दस से नीचे के गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति में इजाफा

लखनऊ:- कक्षा 10 से नीचे की कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों के वजीफे की रकम बढ़ा दी गई है।अनुसूचित जाति, जनजाति, घूमंतू व अधिसूचित जाति, अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग के इन गरीब बच्चों को अगले शैक्षिक सत्र से सालाना चार हजार रुपये की दर से वजीफा मिलेगा। फिलहाल, अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे बच्चों को 2250, अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग तथा अन्य वर्ग के गरीब बच्चों को 3000 रुपये की दर से वजीफा मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार इस बारे में केंद्र से आदेश तो अप्रैल-मई में ही जारी हो गए थे, मगर समय से निर्णय न हो पाने के कारण विभाग मौजूदा शैक्षिक सत्र में बच्चों को बढ़ी दर से वजीफा नहीं दे पाए।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version