Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

आयकर नोटिस से परिषदीय शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ीं


आयकर नोटिस से परिषदीय शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ीं

तीन माह के भीतर दोबारा आयकर भरने के नोटिस थमाए जाने से प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों में हड़कम्प मच गया।

बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी की ओर से जारी बकाया आयकर भरने वाली सूची में एक हजार से अधिक शिक्षकों के नाम हैं। इनमें एक-एक शिक्षक पर 50 हजार व एक लाख से अधिक का आयकर बकाया बताया है। शिक्षकों से कहा गया है कि 20 मई तक बकाया आयकर जमा कराएं।

वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा भेजी गई नोटिस में गोसाईंगंज के एक प्राथमिक स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव को एक लाख से अधिक का भुगतान करना है। यहीं के अमरेश कुमार पर 63 हजार से अधिक आयकर बकाया है। इसी तरह मोहनलालगंज की सहायक शिक्षिका रीता को 65 हजार व यहीं की नीतू उपाध्याय को 53 हजार रुपये जमा करने हैं। इसके अलावा काकोरी, माल, मलिहाबाद, सरोजनीनगर समेत शहर के एक हजार से अधिक शिक्षकों को एक हजार से लेकर एक लाख रुपये तक बकाया आयकर की नोटिस दी गई है।

नोटिस भेजने की जानकारी नहीं है। वित्त एवं लेखाधिकारी के निर्देशन में शिक्षकों के वेतन के सापेक्ष आयकर कटौती की जाती है। जिसका जो आयकर बनता है उसे जमा करना होगा। अरुण कुमार, बीएसए


Exit mobile version