खाते से कम रकम निकालने वालों को भी आयकर का नोटिस


खाते से कम रकम निकालने वालों को भी आयकर का नोटिस

नई दिल्ली। आयकर विभाग ऐसे लोगों को नोटिस भेज रहा है जिनकी आय ज्यादा है लेकिन मासिक खर्च के लिए वे लोग बैंक खाते से रकम कम निकालते हैं। आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर उनके हर महीने के खर्च का पूरा हिसाब-किताब मांगा है।

इस विवरण में किराने का सामान, कपड़े, जूते, बाल कटाने, रेस्तरां में खाना, आटा, चावल, मसाले, खाना पकाने का तेल, गैस सिलेंडर, सौंदर्य प्रसाधन, बच्चों की पढ़ाई व परिवार के सदस्यों की जानकारी तक शामिल है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग का मकसद यह पता लगाना है कि क्या ये लोग अपनी असली कमाई छिपा रहे हैं या फिर नकद में बड़े लेनदेन कर रहे हैं, जिससे टैक्स की चोरी हो रही हो।


Exit mobile version