Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

आधार लिंक नहीं कराया तो अगले माह से पेंशन नहीं


प्रयागराज:- वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब आधार लिंक कराना अनिवार्य है। यह काम लाभार्थी खुद कर सकते हैं। जिले में एक लाख 54 हजार पेंशनर्स हैं, लेकिन अब तक महज 20 हजार ने पंजीकरण कराया है। अगले महीने से बिना पंजीकरण पेंशन नहीं मिलेगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह का कहना है कि इसके लिए दो चरण में काम करना होगा। sspy-up.gov.in लॉगइन पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। अगर नंबर नहीं मालूम है तो वृद्धावस्था पेंशन कॉलम चुनें, पेंशन सूची में जाएं। अपना जिला, विकास खंड, ग्राम पंचायत और गांव चयनित कर सूची देखें। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। फिर पेंशन पोर्टल पर जाकर आधार प्रमाणीकरण कॉलम में जाएं और वृद्धावस्था पेंशन चुनकर रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। कैप्चा भरें और मोबाइल पर जो ओटीपी आए उसे भरें। दूसरे चरण में फिर पेज पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरें। मोबाइल नंबर दर्ज करें, फिर ओटीपी आएगा। फिर पेज खुलेगा, आधार कार्ड और सूची में एक सा नाम है तो उसे भर दें, पंजीकरण अपने आप हो जाएगा। अगर नाम में अंतर है तो उसे भरें यह समाज कल्याण अधिकारी के पास जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी इसे फारवर्ड करेंगे। 24 घंटे बाद लोग फिर लॉगइन कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।


Exit mobile version