Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के लिए दो हजार की दर से मानदेय जारी


परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के लिए दो हजार की दर से मानदेय जारी

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे! 

प्रयागराज:- कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन पकाने वाले लगभग 3.84 लाख रसोइयों के लिए प्रदेश सरकार ने पहली बार दो हजार रुपये प्रतिमाह की बढ़ी दर से अप्रैल का मानदेय जारी कर दिया है । महानिदेशक स्कूल शिक्षा और निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण विजय किरन आनंद की ओर से 13 सितंबर को सभी जिलों के डीएम को मानदेय का 74.83 करोड़ रुपये बजट जारी किया गया है ।

साथ में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर बनने वाले मिड – डे – मील की एक महीने की परिवर्तन लागत भी भेजी गई है । परिवर्तन लागत के रूप में 155.91 करोड़ रुपये भेजे गए हैं । गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 28 अप्रैल है को रसोइयों का मानदेय 1.5 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया था । लेकिन पांच महीने बीतने के बावजूद बजट जारी नहीं हो सका था ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version