Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए मा.जगदीप धनकड़, विपक्ष की मार्गेट अल्वा को हराया, मिले 74 फीसदी मिले वोट


उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए मा.जगदीप धनकड़, विपक्ष की मार्गेट अल्वा को हराया, मिले 74 फीसदी मिले वोट

दिल्ली:- बंगाल राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ देश 14 वें उपराष्ट्रपति होंगे । शनिवार को चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार धनखड़ ने विपक्ष की प्रत्याशी मार्केट अल्वा को 346 वोट से हरा दिया । संसद के दोनों सदनों के 725 सांसदों वोट डाले इसमें धनखड़ को 528 जबकि अल्वा को 182 वोट मिले । वहीं , 15 वोट रद्द हो गए । धनखड़ 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी मुर्मू ने कहा , आपके लंबे और समृद्ध अनुभव राष्ट्र को लाभ होगा । वहीं , मोदी ने कहा कि हमें किसान पुत्र उपराष्ट्रपति पर गर्व है , जिनके पास उत्कृष्ट कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल है । धनखड़ एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे ।

तृणमूल मतदान से दूर रही:

संसद के दोनों सदनों में भाजपा के पक्ष में संख्याबल देखते हुए धनखड़ की जीत तय मानी जा रही थी । शनिवार सुबह 11 से शाम पांच बजे तक चले मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत 725 सांसदों ने हिस्सा लिया । दोनों सदनों में 788 सांसद हैं । राज्यसभा में आठ सीटें खाली होने से 780 सांसदों को मतदान करना था । तृणमूल कांग्रेस ने मतदान से दूर रहने का ऐलान किया था । उसके दो सांसदों शिशिर अधिकारी एवं दिव्येंदु अधिकारी ने घनखड़ के पक्ष में मतदान किया । संसद में तृणमूल के 36 सांसद हैं । रात आठ बजे निर्वाचन अधिकारी उत्पल कुमार सिंह ने नतीजे घोषित किए । भाजपा सपा , शिवसेना के दो – दो और बसपा एक सांसद मतदान नहीं कर सके । धनखड़ मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का स्थान लेंगे।


Exit mobile version