उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव Election 2022 में सभी सियासी दल शिक्षामित्रों shikshamitra को लुभाने की कोशिश में थे.सपा ने शिक्षक teachers बनाने का ऐलान किया था.जिसके चलते शिक्षामित्रों shikshamitra को मतदान और मतगणना प्रक्रिया से भी अलग रखा गया.मगर, चुनाव होते ही शिक्षामित्रों को मानदेय मिलना भी मुश्किल हो चुका है.फरवरी माह mahine का मानदेय 16 मार्च March गुजरने के बाद भी नहीं मिला है.जिसके चलते शिक्षामित्रों shikshamitro की होली फीकी रहने की उम्मीद है.इससे प्राथमिक स्कूलों school मे तैनात शिक्षामित्र मायूस हैं।
शिक्षामित्रों ने बताया कि मानदेय manday हर महीने mahine चार से पांच तारीख तक बैंक खातों Account में पहुँच जाता है.मगर, इस बार फरवरी माह mahine का मानदेय अभी तक नही मिल सका है.इस कारण शिक्षामित्र परिवारों family की होली Holi फीकी रहेगी. शिक्षामित्रों shikshamitro का कहना है कि होली से पहले मानदेय manday मिल जाता, तो होली उल्लास से मनाई जाती.उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh प्राथमिक शिक्षामित्र संघ prathmik shikshamitra Sangh के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि यूपी सरकार up government को शिक्षामित्रों का मानदेय बजट वित्त लेखाधिकारी सर्व अभियान कार्यालय लखनऊ Lucknow से हर जनपद को भेजना चाहिए.मानदेय Manday की तरफ शिक्षामित्रों shikshamitro की उम्मीद टिकी हुई है
.अगर, मानदेय भुगतान नही हुआ, तो जनपद बरेली के करीब 2500 शिक्षामित्र होली नहीं मना पाएंगे.भुगतान न होने की वजह से शिक्षामित्रों shikshamitra के सामने वित्तीय संकट है. महामंत्री कुमुद केशव पांडे keshav panday ने कहा कि हर त्यौहार से पहले मानदेय दिलाना सरकार Government की नीतियों में शामिल होता है.मगर, इसके बाद भी शिक्षामित्रों shikshamitro को होली से पहले मानदेय मिलने की उम्मीद नजर नही है.शिक्षामित्रों shikshamitra को एक माह का मानदेय नही दिया गया है।