उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का छात्र हित मे बड़ा फैसला..
◆ बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के शुल्क में भारी कटौती।
◆ पदभार संभालते ही छात्रों को बड़ी राहत।
◆ सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और प्रदेश से बाहर के छात्रों को राहत।
◆ प्रवेश परीक्षा शुल्क 1500 से घटाकर 1000 रुपये किया गया।
◆ विलंब शुल्क के साथ आवेदन शुल्क 2500 से घटाकर 1600 किया गया।
◆ एससी आवेदकों के लिये पहले 750 रुपया शुल्क से 500 किया गया।
◆ एससी कैटेगरी विलंब शुल्क के साथ 800 से 500 किया गया।
◆कॉउंसलिंग शुल्क 1000 से 650 किया गया।