Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Whether Updates: अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, दशहरे पर टूटा रिकॉर्ड


Whether Updates: अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, दशहरे पर टूटा रिकॉर्ड

मेरठ गोरखपुर : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों तक पहुंचना शुरू हो गया है । मध्य यूपी और पूर्वांचल में मंगलवार से ही हो रही बारिश बुधवार को पश्चिमी यूपी पहुंच गई । दोपहर में बादल छाने शुरू हुए और शाम होते – होते बारिश ने भी दस्तक दे दी । गुरुवार और शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं । सात अक्तूबर को कुछ स्थानों में मूसलाधार बारिश की भी आशंका है । बारिश का यह दौर आठ अक्तूबर की शाम तक जारी रह सकता है । इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा । कुल मिलाकर बारिश का यह दौर तीन दिन तक चलने की उम्मीद है । वहीं , पूर्वी यूपी में बारिश मंगलवार की रात से ही हो रही है । इससे गोरखपुर में दशहरे पर बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं ।

11 वर्षों में तीन बार दशहरे पर बारिश:

मेरठ में 2012-2022 के 11 वर्षों में तीन बार दशहरे पर बारिश का संयोग बना है । 24 अक्तूबर 2012 को दो मिमी और 15 अक्तूबर 2021 को दशहरे के दिन ही 71.6 मिमी बारिश हुई थी । दशहरे पर दशक की सर्वाधिक बारिश 2021 में ही दर्ज की गई । 2022 में भी दशहरे के दिन बुधवार को 0.1 मिमी बारिश हुई ।

“दिन का पारा लुढ़का:

बुधवार को मेरठ में दिन का तापमान 33.1 और रात का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ । मंगलवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी । बावजूद इसके दिन का तापमान सामान्य और रात का चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ । शाम 5.30 बजे तक 0.1 मिमी बारिश हुई ।

हवा की गुणवत्ता गिरी, आज से सुधार:

बुधवार को मेरठ में एक्यूआई 175 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी है । हालांकि अक्तूबर में यह सर्वाधिक स्तर पर दर्ज हुआ । बारिश के असर से आज से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है ।

दशहरे में टूटा रिकॉर्ड, 90 मिलीमीटर हुई बारिश:

गोरखपुर । पूर्वी यूपी में चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है । इसके कारण पिछले 48 घंटे से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं । बुधवार को दिनभर रुक – रुक कर बारिश होती रही । गहरे काले बादलों ने दशहरे को बारिश से सराबोर कर दिया । बुधवार को जिले में 89.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई । यह दशहरे में सर्वाधिक मूसलाधार बारिश है । इसके कारण शहर के कई हिस्सों में पानी लग गया है । सड़कों और गलियों में पानी लगा हुआ है । भारी बारिश के बीच बुधवार को दिनभर प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम भी चलता रहा ।

मंगलवार से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं । बुधवार को भी दिन भर काले बादल छाए रहे । झमाझम बारिश होती रही । इस दौरान तेज हवाएं चलीं झमाझम बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है । बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा । रात का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा है । हवा में अधिकतम नमी 92 फ़ीसदी और न्यूनतम नमी 84 फ़ीसदी रही । मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा । जिले मे 9 अक्टूबर तक रुक रुक कर बारिश होगी । इसमें गोरखपुर में 7 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश होगी । उसके अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version