हार्ट अटैक से मौतें चिंताजनक, हो रहा शोध: मांडविया
दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!
वाराणसी। देश में हृदयगति रुकने से मौत की बढ़ती घटनाओं से स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित है। अब हृदयगति रुकने से मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आईसीएमआर को शोध की जिम्मेदारी दी गई है। शोध के नतीजे जैसे ही आएंगे, वैसे ही विस्तृत कार्ययोजना के साथ दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
यह कहना है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का । वे दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब प्रदेश सरकारों के साथ मिलकर टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम कर रही है। 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है।
मेडिकल कॉलेजों से जुड़ेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर:
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। हमने अब तक 1.35 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बना लिए हैं। दिसंबर के अंत तक ये संख्या डेढ़ लाख हो जाएगी। आने वाले समय में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से मेडिकल कॉलेज को भी जोड़ने की योजना है। वे शनिवार को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat