Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मानसून फिर सक्रिय, अगले तीन दिन झमाझम


मानसून फिर सक्रिय, अगले तीन दिन झमाझम

26 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने के साथ बौछारें

लखनऊ। प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई है। इससे कई दिनों से उमस झेल रहे लोगों को राहत मिली है। फसलों के लिए भी इसे मुफीद माना जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। कहा है कि 26 से अधिक जिलों में भारी बारिश होगी। जबकि 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने के साथ बौछारें पड़ेंगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।

आज यहां के लिए येलो अलर्ट

बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, अमेठी, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर व आसपास के जिलों में अच्छी बरसात रिकॉर्ड की गई। विभाग ने बताया कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके चलते नौ से 11 सितंबर तक पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    https://chat.whatsapp.com/I7Kt6gXluv23elFa6eTArB
टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version