Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

गुरुजी बताएंगे कैसे करें अध्यापन, 1500 शिक्षकों का करेंगे मार्गदर्शन


गुरुजी बताएंगे कैसे करें अध्यापन, 1500 शिक्षकों का करेंगे मार्गदर्शन

गोरखपुर:- केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स के 62 शिक्षक, वाराणसी संभाग के अंतर्गत आने वाले 32 केंद्रीय विद्यालयों के 1500 शिक्षकों का अध्यापन कार्य में मार्गदर्शन करेंगे। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से स्कूलों में उच्च गुणवत्ता और प्रभावी शिक्षण के लिए नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड ऑफ टीचर्स ( एनपीएसटी) योजना बनाई गई है। इसमें केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स समेत देश के 25 केंद्रीय विद्यालयों को शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश से केवी कानपुर, केवी झांसी का नाम भी शामिल है। इस योजना के अंतर्गत चुने गए 25 केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों को पहले नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा के उद्देश्य, शिक्षकों की स्कूल में भूमिका, सीखने की क्षमता विकसित करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। एनसीटीई की ओर से इसके लिए समय-समय पर टूल किट जारी किया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा करने वाले शिक्षक मेंटर के रूप में अन्य विद्यालयों का मार्गदर्शन करेंगे। पूरे देश से 75 केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ सीबीएसई के संचालित अन्य विद्यालयों का एनपीएसटी के लिए चयन हुआ है।

नेशनल अचीवमेंट सर्वे से हुआ चयन

विद्यालयों के चयन के लिए एनसीटीई की ओर से नेशनल एचीवमेंट सर्वे कराया गया। इसी के आधार पर विद्यालयों का चयन किया गया है। एनसीटीई का मानना है कि पहल से शैक्षिक परिणामों में सुधार होगा। साथ ही साथ शिक्षकों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने कहा कि एनपीएसटी योजना के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स को देश के 25 केंद्रीय विद्यालयों के साथ शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक एनपीएसटी की ओर से दिए जाने वाले निर्देशों को मार्गदर्शक के रूप अमली जामा पहनाएंगे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version