नवाचार के लिए गुरुजी को मिलेगा इनाम, एनसीईआरटी की ओर से प्रोत्साहन कार्यक्रम

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

नवाचार के लिए गुरुजी को मिलेगा इनाम

नवाचारी पद्धतियों और प्रयोगों को देंगे प्रोत्साहन

एनसीईआरटी की ओर से प्रोत्साहन कार्यक्रम

प्रयागराज। स्कूलों में कौन बनेगा करोड़पति से लेकर बाल संसद, बायोमीट्रिक अटेंडेंस जैसे प्रयोग करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा में नवचारी पद्धतियों और प्रयोगों पर अब स्कूलों, शिक्षकों को इनाम मिलेगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने देशभर से 60 सर्वश्रेष्ठ नवाचारी पद्धतियों एवं प्रयोगों (40 विद्यालयों के लिए तथा 20 शिक्षक-शिक्षा संस्थानों के लिए) को चिह्नित करते हुए प्रत्येक चयनित प्रतिभागी को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।

इसके लिए 31 जुलाई तक क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर की ई-मेल आईडी rieajmer@yahoo.com, deerieajmer@gmail.com AüSX bpbhardwajncert@rediffmail. •com पर आवेदन मांगे गए हैं। एनसीईआरटी में शिक्षक-शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. शरद सिन्हा के अनुरोध पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की निदेशक डॉ. अंजना गोयल ने 15 जून को सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों, जिला विद्यालय निरीक्षकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखते हुए शिक्षकों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए हैं।

पुरस्कृत शिक्षकों के अनुभवों का लेंगे लाभ

प्रयागराज । शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के अनुभवों का लाभ स्कूली शिक्षा को और बेहतर करने में लिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से पुरस्कृत शिक्षकों की सूची निर्धारित प्रोफार्मा पर मांगी है। जिस पर बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी बीएसए को 21 जून को भेजे पत्र में 2014 से अब तक पुरस्कृत शिक्षकों की जानकारी देने को कहा गया है।

शिक्षा में नवाचारी पद्धतियों और प्रयोगों पर प्रोत्साहन के संबंध में पत्र मिला है। इसमें आवेदन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित कर रहे हैं। -राजेन्द्र प्रताप, प्राचार्य डायट


Exit mobile version