Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

एससी छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप भी देगी सरकार


लखनऊ:- राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के गरीब युवाओं का खर्च सरकार उठाएगी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , देश में आईआईएम , आईआईटी , नेशनल फैशन टेक्नालॉजी इंस्टीयूट , एफटीआईआई नेशनल टेक्नॉलाजी इंस्टीट्यूट आदि करीब 250 सरकारी राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ने वाले यूपी के मूल निवासी युवाओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के अलावा हॉस्टल का खर्च आदि भी राज्य सरकार ही वहन करेगी । इन युवाओं को निःशुल्क लैपटाप भी दिए जाएंगे ।

समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति व फीस भरपाई

पात्र लाभार्थी ➡️सत्र 2021-22 ➡️ सत्र-2020-21      

एससी पोस्ट मैट्रिक ➡️ 1168482 ➡️ 802648

सामान्य पोस्ट मैट्रिक ➡️ 536938 ➡️ 500204

एससी प्री मैट्रिक ➡️ 320390 ➡️ 362511

सामान्य प्री मैट्रिक  ➡️ 1247933 ➡️ 118153


Exit mobile version