Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अयोध्या में रहस्यमय ढंग से स्कूल की छत से गिरी छात्रा, मौत, सीसीटीवी फुटेज में गिरती दिखी


अयोध्या में रहस्यमय ढंग से स्कूल की छत से गिरी छात्रा, मौत, सीसीटीवी फुटेज में गिरती दिखी

अयोध्या:- अयोध्या कैंट कोतवाली क्षेत्र के उसरु स्थित सनबीम स्कूल में शुक्रवार को दसवीं की एक छात्रा की रहस्यमय ढंग से स्कूल के तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के झूले से गिरकर घायल होने का दावा किया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में वह छत से गिरती नजर आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू की गई है।

वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। उसरू निवासी संजीव श्रीवास्तव की पुत्री अनन्या श्रीवास्तव (15) सनबीम स्कूल में दसवीं की छात्रा है। छात्रा की दादा मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल की मैगजीन में आर्टिकल छपने को देने के लिए स्कूल से प्रधानाचार्या में फोन करके बुलाया था। सुबह करीब 8:40 बजे वह स्कूल गई थी। करीब दस बजे छात्रा के पिता के पास स्कूल से फोन आया कि वह झूले से गिरकर घायल हो गई है। उसे पहले उसरू स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया। उसके बाद नाका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद नियावा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उसके सिर, पैर, कूल्हे आदि पर गंभीर रूप से चोट लगी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान शाम करीब 5 बजे उसने दम तोड़ दिया तो सूचना पुलिस को दी गई और शव घर ले आया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो छात्रा छत से नीचे गिरती हुई नजर आई है। पुलिस ने छानबीन शुरू की और भी तथ्य सामने आए हैं। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रा की मौत की सूचना शाम को मिली थी। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में वह छत से गिरती नजर आई है। मौके पर खून के निशान भी नहीं मिले हैं। स्कूल प्रबंधन और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। उधर छात्रा के मौत की सूचना पर उसके घर से लेकर स्कूल तक लोगों की भीड़ जमा हो गई। अनहोनी की आशंका में उस स्थित छात्रा के घर पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। काफी संख्या में एकत्र हुए लोग आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि अभी छात्रा के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।

घटनास्थल पर नहीं मिले खून के निशान

सीसीटीवी फुटेज में जिस स्थान पर छात्रा छत से नीचे गिरती दिखी है, उस स्थान पर खून के निशान नहीं मिले हैं। छात्रा के दादा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने साक्ष्य मिटाने के लिए उस स्थान को पूरी तरह धुल दिया है और स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा लगातार मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने स्कूल के एक खेल टीचर, प्रधानाचार्या व प्रबंधक के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं और हत्या की आशंका जाहिर की है।


Exit mobile version