Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

जल्द कराये e-KYC, नही तो पीएम किसान सम्मान निधि से होंगे वंचित, ऐसे करें e-KYC


प्रयागराजः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसान 31 मई तक ई-केवाइसी नहीं कराने पर लाभ से वंचित हो जाएंगे । जनपद में 6.25 लाख से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं । इसमें अब तक 2.42 लाख किसानों ने ई केवाइसी जमा की है । ई – केवाइसी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है । जिले में 3.88 हजार से अधिक किसानों ने ई – केवाइसी अपडेट नहीं कराई है । सबसे अधिक हंडिया तहसील के 57417 किसानों ने ई केवाइसी कराई है ।

ऐसे कराएं ई-केवाइसी

अपडेट किसानों को जन सेवा केंद्र पर जाना होगा । आधार में जो मोबाइल नंबर फीड है उसको भी साइबर कैफे पर ले जाना होगा । ई- केवाइसी भरते समय ओटीपी आएगा । उसी नंबर को बताकर ई केवाइसी अपडेट की जाएगा ।

छह हजार रुपये किसानों को मिलता है वार्षिक

योजना के तहत किसानों को साल भर में छह हजार रुपये मिलते हैं । दो – दो हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है । तीन किस्तों में धनराशि मिलती है ।

“किसानों को ई केवाइसी अपडेट कराने के लिए सूचना दी जा रही है । जो किसान निर्धारित समय से ई- केवाइसी नहीं जमा करेंगे । उनको योजना का लाभ आने वाले दिनों में नहीं मिल पाएगा।”-वीके शर्मा , उप कृषि निदेशक


Exit mobile version