Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

छात्रों की फीस लौटाने को रकम जारी


छात्रों की फीस लौटाने को रकम जारी

नई दिल्ली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को दिल्ली विश्वविद्यालय से करीब 17 करोड़ रुपये सहित देशभर के विश्वविद्यालयों से लगभग 30 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इस राशि का इस्तेमाल 2022-23 अकादमिक सत्र के दौरान दाखिला रद्द कराने या विश्वविद्यालय बदलने वाले छात्रों की फीस वापस करने के लिए किया जाएगा।

यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह आंकड़ा साझा किया और कहा कि प्राप्त धनराशि 14,443 छात्रों को बांटी जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में छात्र आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं। उन्हें बेहतर विश्वविद्यालय में दाखिला लेने की आजादी होनी चाहिए लेकिन जब तक उन्हें पहले के विश्वविद्यालय से फीस वापस नहीं मिल जाती तब तक वह ऐसा नहीं कर पाते होंगे। कहा कि हमें छात्रों से बड़ी संख्या में शिकायतें मिलीं। उसके आधार पर हमने विश्वविद्यालयों से बात की और यह सुनिश्चित किया कि फीस वापस की जाए। कई विवि यूजीसी के दिशानिर्देशों के मुताबिक खुद ही फीस वापस कर देते हैं। लेकिन कई मामलों में हमें हस्तक्षेप करना पड़ता है।


Exit mobile version