आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को नौकरी के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ग्रुप-सी नौकरी के लिए एक अप्रैल से शुरु करेगा कोचिंग
26 मार्च तक होंगे मुफ्त आवेदन, 75 सीटों पर साक्षात्कार के बाद होगा चयन
लखनऊ। एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को ग्रुप-सी की नौकरी के लिए तैयार करने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एक अप्रैल से निशुल्क कोचिंग शुरू करेगा। इसकी 75 सीटों पर प्रवेश के लिए 26 मार्च तक मुफ्त आवेदन होंगे। साक्षात्कार से चयन होने पर विद्यार्थियों को 2400 रुपये भी मिलेंगे।
कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कार्यालय के कमरा नंबर 20 में आवदेन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विभाग ने नोटिस बोर्ड भी लगाया है। लखनऊ मंडल के सहायक निदेशक सूर्यकांत ने बताया कि कोचिंग में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटर पास है। हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय होना जरूरी है। अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करते वक्त शैक्षिक योग्यता के साथ जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लगाना जरूरी है। 28 मार्च को एससी-एसटी और 29 मार्च को ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।
सूर्यकांत ने बताया कि सामान्य ज्ञान के साथ गणित, अंग्रेजी, कंप्यूटर व अन्य विषयों की तैयारी कराई जाएंगी। हर सत्र की एक साल के लिए कोचिंग होगी। इस दौरान विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A