सुबह आठ बजे से कार्यालयों में होगा झंडारोहण और राष्ट्रगान
कलक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को किया जाएगा सम्मानित
प्रतापगढ़ । सोमवार को जिलेभर में आजादी का जश्न मनाया जाएगा सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों शैक्षिक संस्थानों , सामाजिक संगठनों की ओर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है । सोमवार स्वतंत्रता दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । सुबह सात से 7.30 बजे तक क्रॉस कंट्री रेस आयोजित होगी ।
विजेताओं को कलेक्ट्रेट में पुरस्कृत किया जाएगा । सुबह आठ बजे कार्यालयों ध्वजारोहण किया जाएगा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान गान होगा । कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा ।
सुबह 9.30 बजे से जिला अस्पताल एवं सुबह 10 बजे से जिला कारागार में फल वितरित किए जाएंगे । सुबह 10 बजे जिला नेहरू युवा केंद्र की ओर से एंजिल्स इंटर कॉलेज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । शाम चार बजे हादीहाल में विचार गोष्ठी का आयोजन होगा ।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा । जिलाधिकारी डॉ . नितिन बंसल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा । विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा । समस्त सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय , शैक्षणिक संस्थान , वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे ।