Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

आज से बदले बैंक और बीमा समेत पांच नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर


आज से बदले बैंक और बीमा समेत पांच नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली । नए महीने की पहली तारीख यानी एक सितंबर से बैंक , बीमा और टोल समेत पांच नियम बदल रहे हैं । इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा । बीमा प्रीमियम में राहत मिलेगी , जेब पर टोल का बोझ बढ़ेगा ।

पीएनबी: केवाईसी नहीं तो खाताधारकों को दिक्कत-

पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी ) ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त तक में कराने को कहा है । ऐसा नहीं करने पर एक सितंबर से खाताधारकों को दिक्कतें होंगी । पीएनबी महीने भर से ग्राहकों को संदेश भेजकर आगाह कर रहा।

संपत्ति: सर्किल रेट बढ़ने से खरीदना महंगा-

सरकार ने गाजियाबाद का सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है । सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है । बढ़ा हुआ सर्किल रेट एक सितंबर , 2022 से लागू हो जाएगा ।

बीमा एजेंटों को कम कमीशन से घटेगा प्रीमियम:

बीमा नियामक इरडा ने जनरल इंश्योरेंस नियमों में बदलाव किया है । इसके तहत बीमा एजेंट को 30 से 35 फीसदी की जगह अब सिर्फ 20 फीसदी ही कमीशन मिलेगा । इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी । अब आपको संपत्ति खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे ।

टोल टैक्स: अब ज्यादा ढीली करनी होगी जेब-

यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सितंबर से टोल टैक्स बढ़ जाएगा । इसके तहत छोटे वाहनों को प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा टोल चुकाना होगा । बड़े वाणिज्यिक वाहनों को प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल का भुगतान करना होगा ।

गैस सिलिंडर कीमतों में हो सकता है बदलाव:

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव होता है । माना जा रहा है कि एक सितंबर को भी पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं । उम्मीद है कि दाम घट सकते हैं ।


Exit mobile version