Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पारिवारिक लाभ योजना अब ऑनलाइन, एक अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था


पारिवारिक लाभ योजना अब ऑनलाइन, एक अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

एक अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था, घपले रोकने के लिए समाज कल्याण विभाग ने शुरू की कवायद

लखनऊ। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एक अप्रैल से पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। घपले रोकने के लिए समाज कल्याण विभाग ने यह कवायद शुरू कर दी है। इसमें जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र का मिलान केंद्र सरकार के सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के ऑनलाइन पोर्टल से किया जाएगा।

योजना का सालाना बजट 500 करोड़ रुपये का है। इसमें गरीब परिवार के 18-60 साल के कमाऊ मुखिया की मौत पर एकमुश्त 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। हाल ही में लखनऊ के मोहनलालगंज में दो अपात्रों को भुगतान हुआ है। योजना में अभी जन्म, मृत्यु व आय प्रमाणपत्र का सत्यापन मैनुअली कराया जाता है। पर शीघ्र ही इसका सत्यापन सीआरएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। पारिवारिक पहचान पत्र से भी इसे जोड़ा जाएगा। आय प्रमाणपत्र का मिलान भी राजस्व विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन होगा। राशि आधार से लिंक खाते में ही जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version