सभी जिलों में फर्जी शिक्षकों की होगी जांच

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

सभी जिलों में फर्जी शिक्षकों की होगी जांच

झांसी में फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षक पकड़े जाने के बाद कवायद

लखनऊ:- झांसी में फर्जी नियुक्ति पत्र पर सरकारी विद्यालयों में नौकरी करते पांच शिक्षकों के पकड़े जाने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरे प्रदेश में शिक्षकों के पदभार ग्रहण करने की जांच वहीं , कराएगा । झांसी प्रकरण में फर्जी शिक्षकों को बिना पड़ताल कार्यभार ग्रहण कराने वाली प्रधानाध्यापिकाओं पर कार्रवाई भी सोमवार को हो सकती है ।

अपर शिक्षा निदेशक ( राजकीय ) केके गुप्ता ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालों की धरपकड़ के लिए प्रदेश भर में बीते कुछ महीनों में हुई ज्वानिंग की जांच कराई जाएगी । इसमें पता किया जाएगा कि किसी विद्यालय में कोई फर्जीवाड़ा करके नई नियुक्ति या तबादले का आदेश दिखाकर किसी ने कार्यभार तो ग्रहण नहीं कर लिया है । इस संबंध में जल्द विस्तृत दिशा निर्देश जारी होंगे । उन्होंने कहा कि झांसी प्रकरण में पुलिस की पड़ताल में अगर विभाग के किसी भी बाबू या अन्य व्यक्ति की संलिप्तता मिलेगी तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegram
Exit mobile version