Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

छत्तीसगढ़ में ईडब्ल्यूएस (EWS) कोटा छह फीसदी घटाया


छत्तीसगढ़ में ईडब्ल्यूएस (EWS) कोटा छह फीसदी घटाया

रायपुर:- छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का कोटा 10 से घटाकर चार फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह अनुसूचित जाति (एससी) का आरक्षण 16 से कम कर 13किया गया है। इसका सीधा फायदा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) को मिला है। इस संबंध में शुक्रवार को राज्य विधानसभा में दो संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए।

राज्य में ओबीसी कोटा पहले 14 था, जिसे बढ़ाकर 27 किया गया है। एसटी आरक्षण 20 से 32 किया गया है। राज्य में अब सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 76 आरक्षण हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण) संशोधन विधेयक और छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्थान (प्रवेश में आरक्षण) संशोधन विधेयक पेश किया, जो पांच घंटे चली बहस के बाद पारित हो गए। बघेल ने कहा, सरकार द्वारा गठित मात्रात्मक डाटा आयोग के तहत ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणियों का सर्वे किया गया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version