Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मानसून के दायरे में आया पूरा यूपी, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश की सम्भावना


मानसून के दायरे में आया पूरा यूपी, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश की सम्भावना

लखनऊ:- दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने पूरे उत्तर प्रदेश को अपने दायरे में ले लिया है। मौसम विभाग ने सोमवार को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरय्या, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, जालौन और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा बांदा, फतेहपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कन्नौज कानपुर देहात कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। इसी तरह चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, अलीगढ़, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, पीलीभीत आदि इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, जून में उत्तर प्रदेश में सामान्य की अपेक्षा 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राज्य में 62.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी। मगर अब तक 38.9 मिमी बारिश ही हुई है । पूर्वांचल के मुकाबले पश्चिमी अंचल में अच्छी बारिश हुई है। पश्चिमी यूपी में अब तक 51.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी जबकि 53.4 मिमी बारिश हुई है। पूर्वांचल में 70.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी जबकि 28.8 मिमी बारिश हुई है।


Exit mobile version