Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

दिन-रात के लिए बिजली दरें अलग होंगी


दिन-रात के लिए बिजली दरें अलग होंगी

नई दिल्ली:- केंद्र सरकार दिन-रात के लिए बिजली की अलग-अलग दर लागू करने की तैयारी कर रही है। बिजली की दर तय करने के लिए सरकार ‘टाइम ऑफ डे’ (दिन के समय) यानी टीओडी टैरिफ नियम लागू कर रही है। टीओडी के तहत बिजली उपभोक्ता दिन के वक्त बिजली खपत का प्रबंधन कर बिल में 20 फीसदी तक की कमी कर सकते हैं।

केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने बताया, टीओडी उपभोक्ताओं के साथ बिजली प्रणाली के लिए भी फायदे का सौदा है। इसमें पीक ऑवर्स, सोलर ऑवर्स और सामान्य घंटों के लिए अलग-अलग टैरिफ शामिल हैं। टीओडी टैरिफ के बारे में जागरुकता और प्रभावी उपयोग से उपभोक्ता बिजली बिल को कम कर सकते हैं। नियम के तहत दिन के अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग बिजली दरें लागू होंगी।

शुल्क प्रणाली में बदलाव

केंद्र ने बिजली (उपभोक्ता अधिकार) नियम 2020 में संशोधन कर मौजूदा बिजली शुक्ल प्रणाली में दो बदलाव किए हैं। दिन के समय शुल्क प्रणाली की शुरुआत और स्मार्ट मीटर से जुड़े प्रावधानों को युक्तिसंगत बनाने से संबंधित है। पूरे दिन बिजली की दर एक रहने के बजाय अलग-अलग समय में भिन्न-भिन्न होगी।

ऐसे कम होगा बिल

टीओडी टैरिफ व्यवस्था लागू होने से बिजली की सर्वाधिक दर वाले समय (पीक ऑवर्स) में उपभोक्ता कपड़े धोने और खाना पकाने जैसी अधिक बिजली खपत के कामों से परहेज कर सकेंगे। बिजली की कम दर वाले वक्त में इन कामों को निपटाकर उपभोक्ता बिल में दस से बीस फीसदी तक की बचत कर सकते हैं।


Exit mobile version