Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अफसर और गुरुजनों की डोर-टू-डोर दस्तक, खोज रहे बच्चे


अफसर और गुरुजनों की डोर-टू-डोर दस्तक, खोज रहे बच्चे

ज्ञानपुर (भदोही:- जनपद में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हो चुका है। पूरे माह कार्यक्रम आयोजित करके अभियान को परवान चढ़ाने की कवायद शुरू है। अफसरों ने कार्ययोजना बनाकर तमाम गतिविधियां संपन्न कराने की जिम्मेदारी अधीनस्थों को दी है। इसके चलते परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने के लिए अफसर और शिक्षकों ने डोर-टू-डोर दरवाजों पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा। विशेषकर शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित बच्चों का स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित कराना प्राथमिकता में शामिल है।अभियान के तहत शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराना है।

किसी कारणवश बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को खोजकर उनका आयुसंगत कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जाएगा। अभियान के तहत माह भर आयोजित होने वाली गतिविधियों में स्कूल चलो अभियान रैली, गोष्ठियों आदि के जरिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा तो हाउसहोल्ड सर्वे, मिशन कायाकल्प, नई शिक्षा नीति माड्यूल आदि गतिविधियों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया सोमवार को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है। पूरे माह परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर है। सभी खंड शिक्षाधिकारी व प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह डोर-टू-डोर पहुंचकर बच्चों के बारे में जानकारी हासिल करें। उनका नामांकन परिषदीय विद्यालय में सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत भी दी गई है।

गूंजा नारा, शिक्षा है अधिकार हमारा

स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय भाला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिल्की, देवाजितपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक अच्छेलाल के नेतृत्व में निकले नौनिहालों ने पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने शिक्षा है अधिकार हमारा का नारा भी दिया। शिक्षक भी ग्रामीणों को छह से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित करते चल रहे थे। रैली में प्रेमप्रकाश पाल, संदीप मिश्र, वीरेंद्र प्रताप, धर्मेंद्र मौर्य, अजीत कुमार, इंद्रा वर्मा संग्राम बिद आदि थे।


Exit mobile version