Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

दूरस्थ शिक्षा की डिग्री भी अब पारंपरिक के बराबर


दूरस्थ शिक्षा की डिग्री भी अब पारंपरिक के बराबर

नई दिल्ली । मान्यता प्राप्त संस्थानों से दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा वाली डिग्रियों की मान्यता भी अब पारंपरिक यानी नियमित डिग्रियों के बराबर होगी । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है ।

यूजीसी ने राज्यों व विश्वविद्यालयों को लिखे पत्र में कहा है कि यह निर्णय यूजीसी – ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग ( ओडीएल ) प्रोग्राम्स एंड ऑनलाइन प्रोग्राम्स रेगुलेशन 2020 के नियम 22 के अनुसार लिया गया है । अब कोई भी संस्थान या कंपनी ओडीएल और ऑनलाइन डिग्री माध्यम से डिग्री व डिप्लोमा धारकों को नौकरी देने से इन्कार नहीं कर सकेगा । यूजीसी अध्यक्ष प्रो . एम जगदीश कुमार ने बताया कि यह फैसला लाखों – करोड़ों छात्रों के लिए बड़ी राहत है । यूजीसी ने 2020 में भी इसकी सूचना जारी की थी ।


Exit mobile version