Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा परिषद को भी शिफ्ट करने की हुई थी कोशिश


बेसिक शिक्षा परिषद को भी शिफ्ट करने की हुई थी कोशिश

शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कार्णिक संघ ने जताया विरोध

प्रयागराज। पिछले साल बेसिक शिक्षा परिषद को भी लखनऊ शिफ्ट किए जाने का प्रयास हुआ था, लेकिन इसका जबर्दस्त विरोध हुआ था। शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कार्णिक संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि प्रयागराज जिन कार्यालयों की वजह से जाना जाता है, उसमें उच्च शिक्षा निदेशालय भी शामिल है।

अगर उच्च शिक्षा निदेशालय यहां से गया। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के भी लखनऊ शिफ्ट करने में देर नहीं लेगी। इसका पूर्व महामंत्री डॉ. पीके पचौरी का कहना है कि शासन विरोध होगा। मंगलवार को निदेशालय में धरना- का यह प्रयास प्रयागराज की पहचान से खिलवाड़ है। प्रदेश स्तरीय तमाम दफ्तर लखनऊ शिफ्ट किए जा चुके हैं। इस बार पुरजोर विरोध और प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा।

शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन आजः

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की सोमवार को हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद के नेतृत्व में हुई बैठक में तय हुआ कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में शिक्षक नेता उपेंद्र वर्मा, सुरेश पासी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीरथ राज पस्टेल, मिथिलेश मौर्य, देवराज सिंह आदि मौजूद रहे।

शिक्षकों और प्रतियोगी छात्रों ने शुरू किया विरोध:

प्रयागराज शिक्षकों और प्रतियोगी छात्रों ने शिक्षा निदेशालय को लखनऊ प्रतिस्थापित करने का विरोध शुरू कर दिया है। इससे पूर्व वर्ष 2009 में भी उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट किए जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन व्यापक स्तर पर विरोध होने के कारण निदेशालय को शिफ्ट नहीं किया जा सका था।

प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज में ही हैं। शिक्षक भर्ती के मामले में इन दोनों संस्थानों से उच्च शिक्षा निदेशालय जुड़ा हुआ है। ऐसे में निदेशालय को शिफ्ट किए जाने से प्रतियोगी छात्रों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए भटकना पड़ेगा। छात्रों का आरोप है कि मंत्री और अफसर सिर्फ अपनी सहूलियत के लिए निदेशालय को लखनऊ ले जाना चाहते हैं, जिसका विरोध होगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version