200 करोड़ से चमकाए जाएंगे डायट, बनेगा टीटीएमएस

संगीत व कला प्रयोगशाला और नवाचार सेल बनेगी
प्रत्येक में चार-चार स्मार्ट क्लास भी बनाई जाएगी
लखनऊ : अब सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को 200 करोड़ रुपये खर्च कर चमकाया जाएगा। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के लिए टीचर्स ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम (टीटीएमएस) बनाया जाएगा। परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के प्रशिक्षण का आनलाइन डाटा मौजूद रहेगा। टीचर को विषय व जरूरत के अनुसार कब कौन सा प्रशिक्षण दिया जाए, यह आनलाइन ही तय किया जाएगा। सभी शिक्षकों को एक समान रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक डा. पवन सचान ने बताया कि 30 लाख रुपये खर्च कर टीटीएमएस तैयार कराया जाएगा। सभी डायट में 20 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। बिजली न होने पर कंप्यूटर लैब व इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब के संचालन में कठिनाई आती है। वहीं, पांच-पांच लाख रुपये खर्च कर सभी डायट में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) लैब का निर्माण कराया जाएगा। डायट में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है।
एससीईआरटी में संगीत व कला प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। 10 लाख रुपये खर्च कर बनाई जाने वाली इस प्रयोगशाला की मदद से प्रशिक्षुओं के व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया जाएगा। एससीईआरटी के साथ-साथ सभी डायट में शोध व नवाचार सेल बनाई जाएंगी। शिक्षा में नव प्रयोगों व शोध को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। प्रत्येक डायट में चार-चार स्मार्ट क्लास भी बनेंगी। प्रशिक्षुओं को आडियो-वीडियो की मदद से कठिन से कठिन पाठ आसानी से समझाया जा सकेगा।