Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर के प्रकोप के चलते परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन की मांग


शीतलहर के प्रकोप के चलते परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन की मांग

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। इसके माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का निदान कराए जाने की मांग बीएसएसे की गई है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय 10 सूत्री मांगों को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बीएसए से मांग की है, कि अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर के प्रकोप के चलते परिषदीय विद्यालयों का समय 9:00 बजे से बदलकर 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाए। महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु विद्यालय बंद किए गए थे लेकिन इसी बीच बीएसए द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जो उचित नहीं है उन्होंने मांग की है कि विद्यालय खोलने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए बीएसए द्वारा निरीक्षण किए गए विद्यालयों पर कोई कार्यवाही न की जाए। विद्यालयों में 5 माह से एमडीएम बन रहा है अभी तक विद्यालयों में कन्वर्जन कास्ट नहीं भेजी गई है। उसे तत्काल भेजा जाए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न 10 सूत्रीय मांग की है ज्ञापन देने में सुरेश कुमार, सुनील कुमार सोनी, संदीप कुमार, रमेश कुमार,राजीव कुमार निगम सहित अन्य उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Exit mobile version