बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

हाईस्पीड वाईफाई से जुड़ेंगे 1077 ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालय, स्कूलों को देंगे निःशुल्क ब्राडबैंड कनेक्शन


परिषदीय स्कूलों में अब हाईटेक पढ़ाई, स्कूलों को देंगे निःशुल्क ब्राडबैंड कनेक्शन

प्रयागराज:- कोरोना ने इंटरनेट कनेक्टिविटी और ऑनलाइन पढ़ाई का महत्व बढ़ा दिया है । इसे देखते हुए ग्राम पंचायतों और वहां के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों को निःशुल्क हाईस्पीड ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा जाएगा । इसी क्रम में प्रयागराज और कौशाम्बी के 18 ब्लॉकों की 1077 ग्राम पंचायतों को फाइबर टू दि होम ( एफटीटीएच ) से जोड़ा जा चुका है । बीएसएनएल की 24 जून तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज में धनुपुर ब्लॉक की सर्वाधिक 108 ग्राम पंचायतों को एफटीटीएच से जोड़ा जा चुका है ।

स्कलों को सालभर तक हाईस्पीड निःशुल्क वाईफाई मिलेगा । आने वाले समय में बढ़ेगा इंटरनेट का महत्वः निःशुल्क वाईफाई की सुविधा आने वाले समय में महत्वपूर्ण होने जा रही है । बच्चों की पढ़ाई और उनकी निगरानी में यह मददगार होगी । जिस प्रकार से शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग हो रही है और सबकुछ मानव संपदा पोर्टल से जुड़ रहा है , इंटरनेट कनेक्टिविटी पढ़ाई – लिखाई में अहम भमिका निभाएगी ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button