डीए में 4% की बढ़ोतरी तय, अभी 42% मिल रहा महंगाई भत्ता, जुलाई से 46% होगा देय

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

डीए में 4% की बढ़ोतरी तयअभी 42% मिल रहा महंगाई भत्ता, जुलाई से 46% होगा देय

अभी 42% मिल रहा महंगाई भत्ता, जुलाई से 46% होगा देय

एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को होगा लाभ

प्रयागराज । जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए 46 फीसदी हो जाएगा, जो जुलाई महीने से देय होगा। इसका एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंसनर्स को लाभ होगा।

वेतन एवं पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2022 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक 374 अंक रहा। इसके बाद अगस्त में 375, सितंबर में 378, अक्तूबर में 382, नवंबर में 382, दिसंबर में 381, जनवरी 2023 में 382, फरवरी में भी 382, मार्च में 384, अप्रैल में 386 तथा मई में 388 अंक रहा। सोमवार को जून का भी उपभोक्ता सूचकांक जारी हो गया, जो 393 अंक रहा।

इस तरह से 12 महीने का औसत सूचकांक 382.25 अंक हो गया है। इस आधार पर निर्धारित फार्मूला के तहत महंगाई भत्ता 46.23 फीसदी बनता है। नियमाननुसार न्यूनतम पूर्णांक ही देय होता है। ऐसे में जुलाई से 46 फीसदी डीए देय होगा। अभी 42 फीसदी डीए मिल रहा है। इस तरह से डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। ब्यूरो हो गई है।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedin
Exit mobile version