दिल्ली :- सीबीएसई लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई ने सीटीईटी रिजल्ट ctet.nic.in पर जारी कर दिया है । परीक्षार्थी ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं । परीक्षार्थी ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं । सीटीईटी पेपर -1 में 1892276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था । इनमें से 14,95,511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया । कुल 4,45,467 पास हुए । वहीं पेपर -2 में 16 , 62,886 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 12,78,165 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया । इनमें से 2,20,069 अभ्यर्थी पास हुए ।

सीबीएसई ने कहा है कि अभ्यर्थियों की मार्कशीट और क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिए जाएंगे । परीक्षार्थी अपने मोबाइल नंबर के जरिए इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे । सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर , 2021 से 21 जनवरी , 2022 तक पूरे भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी । 1 फरवरी , 2022 को बोर्ड ने आंसर – की जारी की थी ।

सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में होंगे

सीबीएसई बोर्ड जल्द ही सीटीईटी की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड करेगा । मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और कानूनी रूप से मान्य होंगे । सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट में एक एन्क्रिप्टेड QR कोड भी होगा । डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है । सीटेट पेपर -1 में सफल उम्मीदवार फर्स्ट क्लास से लेकर 5 वीं क्लास तक के लिए होने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे । जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे । सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है । इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय , नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

नहीं होगी कोई रीचेकिंग

सीबीएसई बोर्ड किसी भी स्थिति में सीटेट का रीटेस्ट नहीं करवाएगा । न ही कोई रीचेकिंग के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे ।

जानें कैसा रहा था सीटीईटी दिसम्बर 2021 का रिजल्ट

पहले पेपर में 12 लाख 47 हजार 217 अभ्यर्थी शामिल हुए थे । वहीं , दूसरे पेपर में 11 लाख चार हजार 454 अभ्यर्थी शामिल हुए । इसमें पहले पेपर में चार लाख 14 हजार 798 व दूसरे पेपर में दो लाख 39 हजार 501 अभ्यर्थी को सफलता मिली थी । बिहार से कुल 3 लाख 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे । इनमें 29 हजार 543 को सफलता मिली


Leave a Reply