CTET-2021 // परीक्षा निरस्त होने से मची अफरा-तफरी, निराश होकर घर लौटे अभ्यर्थी
गोरखपुर:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के दूसरी पाली की परीक्षा बृहस्पतिवार को निरस्त होने से परीक्षा केंद्रों के बाहरी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे-जैसे परीक्षा ढाई बजे परीक्षा शुरू होने का समय करीब आता रहा, अभ्यर्थियों की धड़कने बढ़ती रही। आखिरकार जब परीक्षा निरस्त होने की जानकारी मिली तो निराश होकर अभ्यर्थी व्यवस्था को कोसते हुए वापस लौटे।सबसे ज्यादा परेशानी आसपास के जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को उठानी पड़ी। परीक्षा के लिए केंद्रों के बाहर पहुंचने के बाद उन्हें परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी मिली है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सर्वर क्रैश होने की वजह से शुक्रवार को दोनों पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को भी निरस्त कर दिया गया है। उसके बाद से आयोजित होने वाली परीक्षाएं अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ही संपन्न होंगी।नौसड़ के केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे देवरिया के अभ्यर्थी रतनपाल, नीतू और सोनिया ने बताया कि परीक्षा के निरस्त होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। देवरिया से आने जाने के खर्च के साथ-साथ थकान ने बेजार कर दिया है। केंद्र भी ऐसी जगह दिया है जिसे ढूंढने में समय ज्यादा बर्बाद हुआ।गोरखपुर की नंदिनी ने कहा कि पहले भी परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी जा सकती थी। सभी विद्यार्थी जब केंद्र पर पहुंच गए हैं तो परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी गई है। बता दें कि 13 जनवरी तक चलने वाली परीक्षा के दोनों पालियों में 4640-4640 अभ्यर्थी प्रतिदिन शामिल होंगे।
पहली पाली में 1946 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
पहले दिन नौ केंद्रों पर पहली पाली में 2320 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 1946 उपस्थित व 374 अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा निर्धारित समय 9.30 बजे से शुरू हुई और 12 बजे तक चली। दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन चार बजे तक सर्वर डाउन रहने व तकनीकी गड़बड़ी के कारण जब परीक्षा शुरू नहीं हुई तो सीबीएसई द्वारा परीक्षा स्थगित कर दी गई।सीटीईटी जिला समन्वयक विशाल त्रिपाठी ने कहा कि सीबीएसई की ओर से सर्वर क्रैश होने की वजह से सीटेट के दूसरी पॉली और शुक्रवार को आयोजित होने वाली दोनों पालियों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। शेष परीक्षाएं पुराने कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी।16 दिसंबर को आयोजित दूसरी पॉली और 17 दिसंबर की परीक्षा का कार्यक्रम बाद में जारी होगा।