Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सीएम 22 लाख कर्मियों-पेंशनरों को कल देंगे कैशलेस इलाज का तोहफा, कर्मियों-पेंशनरों के परिवार के करीब 80 लाख लोग होंगे लाभांवित


सरकारी कर्मियों-पेंशनरों के परिवारों के करीब 80 लाख लोग होंगे लाभांवित

सभी लोगों का बनेगा हेल्थ कार्ड और मिलेगा यूनिक आईडी नंबर

यूपी के किसी भी जिले के सभी विभागों का जाने DDO Code,  इस लिंक में Click कर अपने जिले का नाम सेलेक्ट कर जाने DDO Code

Click–यूपी के सभी जिलों के सभी विभागों के DDO Code यहाँ से search करे।

लखनऊ:-प्रदेश के 22 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के परिवारों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने का सिलसिला 21 जुलाई से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में दोपहर 12 बजे से इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर सीएम कुछ कर्मचारियों और पेंशनरों को हेल्थ कार्ड भी देंगे। योजना का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पोर्टल पर सरकारी कर्मियों और पेंशनरों का पंजीकरण भी शुरू कर दिया है।

भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में सभी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने का वादा किया था। राज्य सरकार ने इसे अमलीजामा पहना दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना को विधिवत आरंभ करेंगे। इस योजना से राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के अलावा उनके परिवार भी लाभांवित होंगे। ऐसे में लाभुकों की संख्या 80 लाख के करीब होगी। इन परिवारों को आयुष्मान योजना में पंजीकृत सभी निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलेगी। जबकि सरकारी अस्पतालों में इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। सभी कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड होगा, जिस पर एक यूनिक नंबर दिया जाएगा।

*यूपी के किसी भी जिले के सभी विभागों का जाने DDO Code,  इस लिंक में Click कर अपने जिले का नाम सेलेक्ट कर जाने DDO Code

Click–यूपी के सभी जिलों के सभी विभागों के DDO Code यहाँ से search करे।


Exit mobile version