छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विधानसभा में गाय के गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट पेश किया इस ब्रीफकेस पर संस्कृत में “गोयम वसते लक्ष्मी” लिखा था। जिसका अर्थ है ‘गोबर में लक्ष्मी का वास‘ होता है।
बदली परंपरा-
◆ 1947 में भारत के प्रथम वित्त मंत्री आरके शानमुखम चेट्टी ने चमड़े के पोर्टफोलियो बैग में बजट कैरी किया था।
◆ 1970 के आसपास इसकी जगह एक हार्ड बाउंड बैग ने ले ली, जिसका रंग समय-समय पर बदलता रहा।
◆ सन 2018 तक वित्त मंत्री बजट की अपनी प्रति यानी कॉपी एक ब्रीफकेस में लेकर संसद पहुंचते थे।
◆ सन 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट लाल रंग के बही खाते में लेकर पहुंची थी।
◆ सन 2021 में आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने को “मेड इन इंडिया टेबलेट” से पेश किया गया था।