Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

ए फॉर एप्पल की जगह अर्जुन, बी फॉर बलराम सीख रहे बच्चे


ए फॉर एप्पल की जगह अर्जुन, बी फॉर बलराम सीख रहे बच्चे, हिंदी में भी तैयार कर रहे हैं ऐसी ही वर्णमाला अंग्रेजी की यह नई वर्णमाला

अभिषेक सिंह सीतापुर के अधिवक्ता ने पौराणिक व इतिहास से जुड़े शब्दों से तैयार की अंग्रेजी की वर्णमाला, खूब मिल रही सराहना

लखनऊ। आमतौर पर बच्चे अंग्रेजी की वर्णमाला में ए फॉर एप्पल और बी फॉर ब्वॉय पढ़ते आए हैं। लेकिन अब बच्चे ए फॉर अर्जुन और बी फॉर बलराम भी पढ़ सकते हैं। शिक्षकों के सोशल मीडिया ग्रुप पर ऐसी ही अंग्रेजी वर्णमाला का खूब प्रसार हो रहा है। इसमें ए से लेकर जेड तक के शब्द भारतीय पौराणिक संस्कृति व इतिहास से लिए गए हैं। शिक्षकों का भी मानना है कि यह बच्चों के लिए अलग तरह का अनुभव होगा और इससे वे बालपन में ही भारतीय संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। सोशल मीडिया पर इस तरह की अंग्रेजी वर्णमाला की पीडीएफ फाइल उपलब्ध है। इसमें शब्दों से संबंधित फोटो भी उपलब्ध हैं। साथ में संबंधित शब्द का वर्णन भी दिया गया है। उदाहरण के तौर पर ए फॉर अर्जुन है तो अर्जुन के बारे में भी एक वाक्य में वर्णन दिया गया है।

सीतापुर निवासी एक अधिवक्ता ने तैयार की है। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएल मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता ने इसे बनाया तो है, लेकिन इसको लेकर वह मीडिया के समक्ष नहीं आना चाहते हैं। हालांकि, प्रकाशकों को भी यह नई संकल्पना भा रही है और मेरठ के एक प्रकाशक ने इसे प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। इसमें शब्दों से संबंधित वर्णनों को सुधार कर और विस्तार से लिखवाएंगे, ताकि बच्चों को थोड़ी ज्यादा जानकारी मिल सके। एसएल मिश्रा ने बताया कि इसे बनाने वाले अधिवक्ता इसी तरह की हिंदी की वर्णमाला भी तैयार कर रहे हैं, उसे भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version