Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा कॉलर का नाम , बनेगा ढांचा


ट्राई के कदम से खत्म होगा ट्रू कॉलर जैसी कंपनियों का खेल , डाटा सुरक्षा भी बढ़ेगी

नई दिल्ली:- अगर ट्राई की कोशिश कामयाब रही तो , अब बिना ट्रू कॉलर के भी आप कॉलर का नाम देख सकेंगे । भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण नियामक ( ट्राई ) जल्द ही केवाईसी आधारित नाम डिस्प्ले के एक तरीके को लाने की योजना बना रहा है । इस कदम से ट्र कॉलर जैसी कंपनियों का खेल खत्म होगा । डाटा सुरक्षा भी बढ़ेगी । इस संबंध में कुछ महीने में चर्चा शुरू किए जाने की उम्मीद है । दूरसंचार विभाग के साथ बात हो रही है । ट्राई चेयरमैन पीडी वाघेला ने कहा कि हमें इससे संबंधित कुछ संदर्भ मिले हैं और इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा ।

उन्होंने कहा , इस तरीके के जरिये आपके मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर का नाम तुरंत दिख जाएगा । केवाईसी आधारित नई व्यवस्था आने के बाद कॉलर की पहचान अधिक स्पष्ट तरीके से और कानूनी रूप से मान्य हो जाएगी । हालांकि , यह स्पष्ट नहीं है कि सुविधा स्वैच्छिक होगी या अनिवार्य।


Exit mobile version