Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

लापरवाही पर बीएसए ने 149 विद्यालयों को थमाया नोटिस, पढ़े पूरी खबर


लापरवाही पर बीएसए ने 149 विद्यालयों को थमाया नोटिस, पढ़े पूरी खबर

फिरोजाबाद:- जिले में 149 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय छात्रों के आधार प्रमाणीकरण कराने में आनाकानी कर रहे हैं। बच्चों को दिये जाने वाले स्कूल बैग, ड्रेस और जूते मोज्य वितरण के लिये हो रहे आधार प्रमाणीकरण में लापरवाही कर रहे विद्यालयों के समस्त स्टाफ को बीएसए की और से चेतावनी दी गई है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के शैक्षिक सत्र में परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत एवं छात्र छात्राओं को शासन की ओर से निःशुल्क ड्रेस, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्वेटर के अलावा शिक्षण सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

शासन ने सभी छात्रों के आधार प्रमाणीकरण को रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराने को कहा था। बीएसए अंजली अग्रवाल ने सभी से आधार प्रमाणीकरण पूर्ण कराने के साथ ही अपलोड कराने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में स्टाफ की वेतन बढ़ोतरी रोकने की चेतावनी दी है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version