Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला: परिषदीय विद्यालय अब किसी से कम नहीं


ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला: परिषदीय विद्यालय अब किसी से कम नहीं

इटवा:- खुनियांव ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि इंसान चाहे तो कोई लक्ष्य असम्भव नहीं है।

परिषदीय विद्यालय अब किसी से कम नहीं है। 2017 से पहले और वर्तमान स्थिति को देखकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद विद्यालयों में टायल्स, बिजली, पंखा, कुर्सी मेज सब सुसज्जित हो गया है। सरकार ने अभियान चलाकर विद्यालयों का कायाकल्प कराया है। बच्चों को ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा आदि देने की व्यवस्थाओं में भी सुधार कराया है। सरकार ने डीबीटी के जरिए सीधे खाते में धनराशि भेज रही है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। ऐसे में अगर हमें अपने बच्चों को योग्य बनाना है तो उनकी प्राथमिक शिक्षा पर ध्यान देना होगा। शिक्षा एक गंगा रूपी वैतरणी नदी है जो अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाती है।

उन्होंने कहा कि हर शिक्षक के हाथ में बच्चों का भविष्य छिपा होता है। ऐसे में शिक्षकों, प्रधानों व अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि सब मिलकर परिषदीय विद्यालय व छात्रों के लिए समय दें और उनके बेहतर भविष्य के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें। यही बच्चे आने वाले भविष्य के निर्माता बनेंगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेन्द्र दुबे, बीडीओ विजय कुमार मिश्र, बीईओ ओमप्रकाश मिश्र, राधेरमण त्रिपाठी, अशोक पाठक, राज किशोर शर्मा, विद्याभूषण, अभय पांडेय, सत्येंद्र चौधरी, मेंहदी हसन, विनोद उपाध्याय, सत्यदेव, हरि नारायण, मिर्जा महबूब, सुभावती, अर्चना, सितारा देवी, कल्पना सिंह, राजेन्द्र पांडेय, नंदलाल, केशव यादव आदि मौजूद रहे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version