बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का ये शिक्षक, ACS एस सिद्धार्थ से की अपील, वायरल हुआ लेटर

बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का ये शिक्षक, ACS एस सिद्धार्थ से की अपील, वायरल हुआ लेटर
Bihar Teacher Viral Letter: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए आज हर भारतीय अपनी सेना के साथ खड़ा है. सेना पर गर्व कर रहा है. लोग इस लड़ाई में सेना का साथ देना चाह रहे हैं.
इसके लिए आगे आ रहे हैं. बिहार के एक शिक्षक ने तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को आवेदन ही लिख दिया कि उसे सेना के अभियान में सहयोग देने के लिए अनुमति दी जाए. उसने कई प्रशिक्षण लिए हैं. शिक्षक की ओर से लिखा गया है यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पत्र लिखने वाले शिक्षक का नाम वैभव किशोर है. उसने अपर मुख्य सचिव को आवेदन के जरिए यह बताया है कि वह कैमूर के अधौरा में अध्यापक के पद पर कार्यरत है. उसने शैक्षणिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कुछ चीजों की ट्रेनिंग अलग से ली है. अपने आवेदन में उसने जिक्र किया है कि एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट में ‘BEE’ ग्रेड प्राप्त किया है. इसके अलावा दो साल रोवर/रेंजर्स का प्रशिक्षण भी लिया है. साथ ही एनएसएस का भी प्रशिक्षण लिया है.
वैभव ने अपने आवेदन में लिखा, “श्रीमान से अनुरोध है कि उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए मुझे मातृभूमि के रक्षार्थ सैन्य-अभियान में सहयोग प्रदान करने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे मुझे मातृभूमि की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके.”
https://x.com/btetctet/status/1920533276390756731?t=W__PrL8O7YPsJO2CUSnGvg&s=19
