Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीईओ ने उच्च अधिकारियों पर लगाए उत्पीड़न के आरोप


बीईओ ने उच्च अधिकारियों पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

खंड शिक्षा अधिकारी एसोसिएशन की बैठक में बीईओ ने आन्दोलन की धमकी

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) ने उच्च अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन अफसरों के कार्यशैली में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी एसोसिएशन और विद्यालय निरीक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेन्द्र शुक्ला ने कहा कि बीईओ के प्रति विभागीय अधिकारी मनमानी कार्रवाई कर रहे हैं। 119 बीईओ को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी गई। इसमें निदेशक की ओर से सुनवाई का अवसर तक नहीं दिया गया।निदेशक द्वारा खराब एप के आधार पर मान्यता स्कूलों के प्रकरण में प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी है। जबकि इस दौरान बीईओ अवकाश पर थे। प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठायी। वर्ष 1988 से खण्ड षिक्षा अधिकारियों पदोन्नति नहीं की गयी।

मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से इसकी शिकायत करेंगे। दो साल से ब्लाक एमआईएस कोआर्डिनेटर और ब्लाक क्वालिटी कोआर्डिनेटर की नियुक्ति नहीं हुई है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, महामंत्री वीरेन्द्र कुमार कनौजिया, संयुक्त मंत्री आरपी यादव समेत भारी संख्या में मौजूद रहे।


Exit mobile version