Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

फाइनल ईयर के परिणाम आने के बाद शुरू होगी बीएड काउंसिलिंग


फाइनल ईयर के परिणाम आने के बाद शुरू होगी बीएड काउंसिलिंग

कई विश्वविद्यालयों ने अभी नहीं घोषित किए हैं परिणाम

बरेली:- रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग की प्रक्रिया टल सकती है । विश्वविद्यालय के मुताबिक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर के परिणाम जारी होने के बाद ही काउंसिलिंग शुरू की जाएगी ।

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम में सभी अभ्यर्थियों को रैंक आवंटित की गई है । विश्वविद्यालय ने अब तक तय शेड्यूल के मुताबिक ही सारी प्रक्रिया पूरी की है । अब काउंसिलिंग होनी है । इसमें अभ्यर्थियों को स्नातक अंतिम वर्ष के प्रमाण पत्र दिखाने होंगे , लेकिन अभी कई विश्वविद्यालयों में स्नातक के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं । ऐसे में माना जा रहा है कि सभी विश्वविद्यालयों के परिणाम घोषित होने तक काउंसिलिंग टाली जा सकती है । हालांकि काउंसिलिंग के लिए विश्वविद्यालय नियमावली तैयार कर रहा है ।

पांच लाख छात्रों ने डाउनलोड किए स्कोर कार्ड:

बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद पांच लाख अभ्यर्थियों ने स्कोर कार्ड डाउनलोड किए हैं । एक लाख से अधिक अभ्यर्थी अभी स्कोर कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके । राज्य समन्वयक प्रो . पीवी सिंह का कहना है कि अभ्यर्थी अपना लॉगिन व पासवर्ड वेबसाइट पर डालकर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।


Exit mobile version