चार बैंकों ने एफडी और आरडी पर 0.75% तक बढ़ाया ब्याज
नई दिल्ली। चार बैंकों ने एफडी और आरडी पर 0.75 % तक ब्याज बढ़ा दिया है। एचडीएफसी बैंक ने आरडी पर 0.50% और एक्सिस बैंक ने एफडी पर 0.75% तक ब्याज बढ़ाया है। एचडीएफसी बैंक की नई दर 11 अक्तूबर से लागू है। अब वह आरडी पर 6.10% तक ब्याज देगा। एक्सिस बैंक ने एफडी पर 0.75% ब्याज बढ़ाकर 6.20% कर दिया है। नई दर 14 अक्तूबर से लागू है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बचत खाते, एफडी और आरडी पर ब्याज दर बढ़ा दिया है।
एसबीआई ने 0.20 फीसदी तक बढ़ाई दर:
एसबीआई ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी। बैंक के मुताबिक, बढ़ी हुई दरें 15 अक्तूबर, 2022 से लागू हैं। बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat