Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

22 से 30 अक्तूबर के बीच सिर्फ तीन दिन खुलेंगे बैंक


22 से 30 अक्तूबर के बीच सिर्फ तीन दिन खुलेंगे बैंक

प्रयागराज:- इस महीने के तीसरे चरण में छह दिन बैंक बंद रहेंगे। धनतेरस से दिवाली तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। तीन दिन लगातार बंदी से बैंकों के कामकाज नहीं होंगे। इस दौरान एटीएम में नकदी का संकट गहरा सकता है। 22 अक्तूबर (चौथा शनिवार), रविवार को सामान्य अवकाश रहेगा। 24 अक्तूबर (सोमवार) को दिवाली की छुट्टी रहेगी।

मंगलवार को बैंक खुलेंगे। 26 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा के लिए अवकाश रहेगा। 27 अक्तूबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती का अवकाश रहेगा। 28 व 29 अक्तूबर को बैंक खुलेंगे। 30 अक्तूबर को रविवार को बैंक बंद रहेंगे। बैंक अधिकारियों का कहना है कि पर्व के मद्देनजर एटीएम में नकदी उपलब्ध कराने के इंतजाम हो रहे हैं।


Exit mobile version