Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

आज जारी होगा बीएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम


आज जारी होगा बीएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के बाद बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल हुए प्रदेश के चार लाख तेईस हजार परीक्षार्थियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए 1108 परीक्षा केंद्रों पर 15 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें पंजीकृत 4,72,000 अभ्यर्थियों में से 4,23,000 शामिल हुए थे। शासन ने विश्वविद्यालय को 30 जून तक प्रदेश परीक्षा का परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम पूरा कर लिया गया है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार किया जा चुका है। यह शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बाद जारी कर दिया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button