UPSC/UPPSC/UPSSSC

फिर लटक सकता है नियुक्ति पत्र वितरण का मामला


फिर लटक सकता है नियुक्ति पत्र वितरण का मामला

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

प्रयागराज । राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता और एलटी ग्रेड के चयनित लगभग 1395 अभ्यर्थियों को दो साल बाद भी नियुक्ति नहीं मिली है। निकाय चुनाव के कारण यह मामला और लंबा फंसता दिख रहा है। चयनित अभ्यर्थियों ने शीघ्र नियुक्ति पत्र वितरण की मांग की है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2020 में अलग- अलग विषयों में 1272 अभ्यर्थियों का सहायक अध्यापक और प्रवक्ता पद के लिए चयन किया गया था। सूची आयोग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई थी।

साथ ही 2018 की सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई थी, जिसमें से 123 अभ्यर्थियों की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 1395 चयनितों को कई माह बाद भी नहीं मिली नियुक्ति चयन सूची बाद में जारी की गई। इस तरह से कुल 1395 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन का कार्य निदेशालय की ओर से जुलाई में ही पूरा कर लिया गया था। लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया।

प्रवक्ता के पद पर चयनित अनुज मिश्र का कहना है कि निकाय चुनाव आचार संहिता लगने पर नियुक्ति प्रक्रिया फिर से लटक सकती है। चयन के कई माह बाद भी नियुक्ति न मिलने से अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button